जनकपुरधाम राजधानी वनते ही होटल व्यवसाय की ओर लोग आकर्षित
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
विश्व के करोड़ो हिन्दूओं के आस्था का केंद्र जनकपुरधाम में नरेंद्र मोदी के आने के बाद भारतीय पर्यटकों की भीड़ बढ रही हैं। दुसरी ओर जनकपुरधाम प्रदेश दो की राजधानी भी बन गया है। इसलिए राजनीति गतिविधि भी बढ गया है। इन्हीं कारणों से जनकपुरधाम के ईर्द गिर्द में होटल का निर्माण हो रहा है।
लोग होटल व्यवसाय की ओर आकर्षित हो रहे है। ऐसे ही एक होटल की शुरुआत जनकपुरधाम बार्ड तीनके बार्डाध्यक्ष ने जानकी मंदिर के पास में भिमान नाम की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होटल कीशुरुआत की है। गुरुवार को उन्होंने पत्रकारों बताया कि इस होटल के रेस्तरां में मिथिला थाली की शुरुआत की गयी है। भात, दाल, सब्जी, भुजिया तरुआ, बडी खढी सहित कुल तेरह आयटम को मिथिला थालीमें सम्मलित किया गया है। जो भारत के बिभिन्न राज्यो तथा बिदेश से आने बाले पर्यटक मिथिला व्यंजन को खायें। जिस तरह मिथिला पेंटिंग बिश्व बिख्यात है। अगर मिथिला थाली अर्थात मिथिला व्यंजन को प्रचार प्रसार किया जाए तो इडली, डोसा, वर्गर, पिज्जा की तरह भी मिथिला थाली का भी अन्तरराष्ट्रीय पहचान मिलेगा।