एलन मस्क बनें हैं ट्वीटर के मालिक
काठमांडू, २८ अक्टूबर : यदि आप इंटरनेट से जुड़े हैं, तो ट्वीटर के नाम से जरुर परिचित होंगें । नई खबर ये है कि एलन मस्क बनें हैं ट्वीटर के मालिक । उनके मालिक बनने के साथ ही ट्वीटर के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत (सीईओ) के साथ ही बड़े पदों पर आसिन सभी कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया है ।
कल यानी वृहस्पतिवार को मस्क ट्वीटर के केन्द्रीय कार्यालय में प्रवेश किया था । उनके प्रवेश के साथ ही ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवाल, चिफ फाइनान्सियल अफिसर नेड सेगल, लिगल एन्ड पोलिसी एक्जुकेटिभ विजय गाडे और सल्लाहकार सिन एजेड को उनके पद से हटा दिया गया है । ये जानकारी अमेरिकी समाचार संस्था ने दी है ।
ये अलग बात है कि अभी तक कोई ऐसी खबर नहीं आई है कि सीईओ और बाकी कर्मचारी ने स्वयं राजीनामा दिया है या कर्मचारियों को मस्क ने ‘फायर’ किया है । कुछ समय पहले की बात है कि मस्क और अग्रवाल न एक दूसरे की आलोचना की थी ।
इससे पहले मस्क ने ४४ अरब अमेरिकी डलर में ट्वीटर खरीदने का सम्झौता किया था । लेकिन उसके बाद वें पीछे हट गए थे । उनके पीछे हटने के बाद ट्वीटर अदालत पहुँचा था ।
मस्क को अदालत ने अक्टूबर २८ (शुक्रबार)तक सम्झौता कार्यान्वयन करने की समय सीमा तय की थी । अदालत द्वारा तय की सीमा में उन्होंने शुरु के मूल्य अनुसार ही ट्वीटर के स्वामित्व को लिया है ।
वृहस्पतिवार को हेडक्वाटर पहुँचकर मस्क ने अपने एकाउन्ट में भी ‘चिफ ट्वीट’ लिखा है ।