मौलापुर पुर नगरपालिका में पशु चिकित्सालय शुरु
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
रौतहट जिला के मौलापुर नगर पालिका में शुक्रवार से पशु चिकित्सालय की शुरुआत हो गयी है। मौलापुर के मेयर रिना कुमारी शाह ने पूजा अर्चना के कीं तत्पश्चात इसकी शुरुआत हुयी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री तथा रौतहट जिला के तीन प्रतिनिधि सभा के स्वतंत्र उम्मीदवार श्री प्रभु साह भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस पशु चिकित्सा की शुभारंभ होने मौलापुर नगरपालिका के अलावा आसपास गांवो के पशुपालकों को लाभ मिलेगा। कृत्रिम गर्भाधान सहित अन्य सुविधाएं इस पशु चिकित्सालय में उपलब्ध है। मौके पर कई बार्डाध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।