Tue. Jan 21st, 2025

कालीकोट में बम विस्फोट होने से २ बालिकाओं की मृत्यु

सांकेतिक तस्वीर

काठमांडू, २९ अक्टूबर – कालीकोट के तिलागुफा नगरपालिका–१० के रानावाडा में बम विस्फोट होने से २ बालिकाओं की मृत्यु हो गई है और ३ लोग घायल हैं । स्थानीय कोदोबारी में बम विस्फोट होने से स्थानीय ४ वर्ष की बालिका झरना थापा की घटनास्थल में ही और ४ वर्ष की सरस्वती राना का उपचार के क्रम में सुर्खेत में मृत्यु हुई है ।
गम्भीर रुप से घायल होने वाले में तिलागुफा नगरपालिका–१० रानावाड के ७ वर्ष के कमल थापा, वर्ष ५ के मुस्कान थापा, ३ वर्ष की दर्शना राना है । इन सभी को उपचार के लिए हेलिकप्टर से उद्धार कर सुर्खेत भेजा गया है ।
अभी तक घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं आई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: