नारायणी नदी में नाव पलटने से ३ की मौत
नवलपरासी, १ नवम्बर । पश्चिम नवलपरासी स्थित नारायणी नदी में नाव पलटने से ३ व्यक्ति की मौत हो गई है, २ घायल हैं । वनभोज सहभागी होकर वापस होते वक्त सुस्ता गांवपालिका–४ नर्सिह में नाव दुर्घटना में पड़ी थी । पश्चिम नवलपरासी पुलिस प्रमुख ऋषिराम कँडेल के अनुसार दुर्घटना में सुस्ता–४ निवासी २२ वर्षीय गुड्डु हरिजन, १८ वर्षीय नीरज हरिजन और रंजीत गुप्ता की मृत्यु हुई है । नदी में डूबने से २२ वर्षीय किशोर हरिजन और सोहित सहानी घायल हैं ।