बच्चों ने अपनी खुशी के लिए टिकटॉक बनाया इसमें मेरी सहभागिता नहीं थी : सूर्यबहादुर थापा क्षेत्री
काठमांडू, १ नवम्बर – प्युठान से प्रतिनिधि सभा सदस्य में एमाले के उम्मीदवार सूर्यबहादुर थापा क्षेत्री ने अपने चुनावी प्रचार में बालबालिका का प्रयोग नहीं करने का दाबा किया है । मंगलबार प्रतिनिधि द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय में स्पष्टीकरणपत्र देते हुए उन्होंने कहा है कि प्रचार प्रसार में बालबालिका का प्रयोग नहीं हुआ है इससे मैं इन्कार करता हूँ ।
थापा के चुनावी प्रचार में बालबालिका का प्रयोग होने की बात श्रव्यदृश्य से प्राप्त हुआ है, यह आरोप लगाते हुए आयोग ने थापा से स्पष्टीकरण की मांग की थी । बालबालिका अपनी खुशी के लिए फोटो खिंच रहें थे और टिकटॉक बना रहें थे । थापा ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी वो नहीं ले सकते हैं । और यहीं उन्होंने जबाब भी दिया है कि बच्चें अपनी खुशी से फोटों और टिकटॉक बना रहें थे उसमें मेरी सहभागिता नहीं थी ।
‘निर्वाचन आयोग को प्राप्त हुई श्रव्यदृश्य सामग्री मैंने नहीं तैयार किया है स्थानीय बासियों ने स्वतस्फुर्त रूप में सामाजिक सञ्जाल में प्रचार प्रसार किया होगा येहो सकते हैं । अपने स्पष्टीकरण पत्र में उन्होंने कहा है ‘स्थानीय बाल बालिकाओं ने स्वतस्फुर्त रूप में अपनी खुशी के लिए टिकटॉक सामग्री को निर्वाचन प्रचार प्रसार में बाल बालिका का प्रयोग किया गया है ये आयोग नहीं कह सकता है ।