नेकपा एमाले ने सार्वजनिक किया चुनावी धोषणापत्र
काठमांडू, १ नवम्बर : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी दल जनता को लुभावने प्रलोभन देने का काम कर रहें हैं । सभी अपनी अपनी धोषणा पत्र में एक से बढ़कर एक बातों को ला रहें हैं । ऐसा लगता है कि इसी आने वाले एक वर्ष में देश का काया पलट हो जाएगा ।
नेकपा एमाले ने आज मंगलबार को अपनी चुनावी घोषणा पत्र को सार्वजनिक किया है । धोषणा पत्र को जारी करते हुए अध्यक्ष ओली ने बहुत सी पुरानी बातों का भी जिक्र किया है । उन्होंने अपने नेतृत्वकाल के तीनों सरकार की चर्चा की । उन्होंने एकबार फिर कुछ चर्चित जगहों का नाम लिया साथ ही भूकंप के समय में समय अनुसार पुननिर्माण का काम किया तथा कोविड के समय में भी उसका सफलतापूर्ण सामना किया । ओली ने कहा कि हम एक सुखी नेपाल की आकांक्षा कर रहें हैं ।
आने वाले ४ गते मंसिर में होने जा रही प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा सदस्य निर्वाचन के लिए एमाले ने अपनी घोषणापत्र को सार्वजनिक करते हुए कहा है कि – एमाले प्रारम्भ में आर्थिक वृद्धिदर सात प्रतिशत पहुँचाने तथा आगामी पाँच वर्ष के भीतर में दो अंक लाने का दाबा करती है ।
‘प्रारम्भ में ७ प्रतिशत के आर्थिक वृद्धि दर हासिल करके आगामी ५ वर्ष के भीतर भित्र आर्थिक वृद्धि दर उच्च बनाते हुए इसे दो अंक में पहुँचाएंगे । ऐसा एमाले ने अपनी धोषणा पत्र में उल्लेख किया है । नेपाली अर्थतन्त्र को विश्व का ही उदीयममान अर्थतन्त्र बनाएंगे । ऐसा धोषणा पत्र में कहा गया है ।