महेन्द्र राय यादव के बिरोध में सर्लाही में प्रदर्शन
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
रविवार को सर्लाही दो से चुनाव लड़रहे महेन्द्र राय यादव के प्रचार की गाड़ी से रविवार को मोटर साइकिल में ठोकर मारने से एक भारतीय युवक सीतामढ़ी जिला सोनबर्षा प्रखंड के बसपुर निवासी नेक मोहम्मद को इलाज के दौरान मलंगवा में हो गयी। वही मलंगवा 9के एकरामूल साफी का इलाज प्रादेशिक अस्पताल जनकपुरधाम में चल रही है। पुलिस ने भेल्ही गांव से हंसुआ हथौड़ा चिन्ह लगाभारतीय स्कार्पियो को बरामद किया है वहीं चालक फरार है। सर्लाही के डीएसपी बिजय श्रेष्ठ ने जानकारी दी है कि चालक की खोज जारी है
मृतक तथा घायल के परिजन मलंगवा के शहीद चौक पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन किए तथा मुआवजे की मांग की। लाश मलंगवा अस्पताल में रखा गया है। घटना रविवार को हुलाकी राज मार्ग के ब्रह्मपुरी गांव के पास घटी थी।