नेपालगञ्ज में हो रहे महोत्सव में राष्ट्रीय कलाकारों की प्रस्तुति
नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।बाँके जिला के नेपालगञ्ज में हो रही महोत्सव में बिभिन्न राष्ट्रीय कलाकारों ने अपनी धमदार प्रस्तुति के साथ माघ १३ गते शुक्रवार माहोल को गरम बनाया ।

नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.–१८ कारकाँदौं स्थित सडक डिभिजन परिसर में जारी चौथो प्रादेशिक औद्यौगिक लघु, घरेलु तथा कृषि, प्रविधि, व्यापार एवं पर्यटन महोत्सव का चौथा दिन राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त एवं चर्चित कलाकार गायक भुवन खड्का, गायिका सिर्जना खत्री और गायक बसन्त लम्साल ने अपनी धमदार प्रस्तुति के साथ माहोल को गरम बराये थे ।
गायिका एवं उद्घोषिका शोभा त्रिपाठी और प्रेरणा गिरी ने सञ्चालिन की किया कार्यक्रम में काठमाडौँ के नयाँ बानेश्वर स्थित संसद् भवन आगे आत्मदाह की प्रयास के बाद मृत्यु हुआ प्रेम प्रसाद आचार्य के सम्झना में एक मिनेट मौनधारण करते हुये उन को सहिद घोषणा करने के लिये सरकार समक्ष नेपाल घरेलु तथा साना उद्योग महासंघ बाँके के अध्यक्ष मधु खड्का ने जोडदार माँग की प्रचार प्रसार समिति के संयोजक भागवत प्रसाद कंडेल ने जानकारी दी ।


