Fri. Dec 1st, 2023

दस किलो गांजा के साथ पुलिस ने किया चार कोगिरफतार



जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। शुक्रवार को जनकपुरधाम वर्दीवास सड़क खण्ड के लालगढ़ बौआ होटल के पास इलाका प्रहरी कार्यालय ढल्केवर तथा लागू औषध ब्यूरो जनकपुरधाम की संयुक्त टोली ने जांच के दौरान दस किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में सर्लाही ज़िला के हरिवन नगरपालिका 3के31बर्षीय फेकन साह,21बर्षीय संतोष दास मुखियापट्टी मुसहरनियां गांवपालिका26बर्षीय अमित कुमार यादव तथा22बर्षीय राबिन कुमार यादव हैं। विशेष सूचना के आधार पर पश्चिम से पूर्व की ओर जा रहे प्रदेश -2-03-007प8541तथाज4प773मोटर साइकिल के जांच के दौरान जांच के दौरान प्लास्टिक थैला में गांजा मिला।चारों को गिरफ्तार कर पुलिस अनुसंधान कर रहीं हैं।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: