सांसद् अमरेश कुमार सिंह संसद् में हो गए अर्धनग्न
काठमांडू, ८ मई । स्वतन्त्र सांसद् अमरेश कुमार सिंह संसद् बैठक में अर्धनग्न बन गए हैं । आज सोमबार आयोजित प्रतिनिधिसभा बैठक में सिंह आकस्मिक समय लेकर बोलना चाहते थे, लेकिन सभामुख देवराज घिमिरे ने उनको बोलने नहीं दिया, तब जाकर उन्होंने अपने शरीर का कपड़ा खोल दिया था । सभामुख घिमिरे ने कई बार उनको कपडा लगाने के लिए आग्रह किया, लेकिन उन्होंने नहीं माना । बाद में जब कारवाही की बात आई तो उन्होंने कपड़े लगा लिए ।
मैंने सभामुख कों सूचित किया थाः सिंह
उक्त घटना के बाद संसद् भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद् सिंह ने कहा है कि सिर्फ प्रचारबाजी के लिए उन्होंने यह सब नहीं किया है । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विषय में वह संसद् में कुछ बोलना चाहते थे, लेकिन सभामुख की ओर से समय प्राप्त ना होने के कारण यह सब करना पड़ा । सांसद् सिंह ने कहा– ‘मैंने सभामुख सिंह को आग्रह किया कि आकस्मिक समय में मैं भ्रष्टाचार के विषय में बोलता हूँ । मैंने सभामुख को पहले ही कहा था कि अगर मुझे समय नहीं मिला तो मैं संसद् में नंगा हो जाऊगां ।’


