गंगा आरती में शामिल हुए माधो एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रो.दिलवाग सिंह

जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। जनकपुरधाम के गंगा सागर सरोवर में आयोजित गंगा आरती में माधो एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रो .दिलवाग सिंह मंगलवार को गंगा आरती में शामिल हुए।साथ में मधेश दृष्टि, रेडियो वीरगंज तथा वीरगंज टी.भी.का अध्यक्ष ध्रुव साह भी साथ थे। बिधायक रामाशीष यादव ने दोनों को सम्मानित किए।इस अवसर पर माधो एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रो.दिलवाग सिंह ने कहा कि जनकपुरधाम आकर मूझे ख़ुशी हुई।गंगा आरती देखकर लगा कि काशी के गंगा घाट पर हूं। बुधवार को जानकी मंदिर सहित अन्य मठ मंदिरों का दर्शन करूंगा।