संघीय संसद प्रतिनिधिसभा की बैठक आज दोपहर १ बजे से
काठमांडू, १ जेठ

संघीय संसद प्रतिनिधिसभा की बैठक आज दोपहर १ बजे संसद भवन नया बानेश्वर में बैठेगी ।
आज की बैठक में प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल (प्रचण्ड) द्वारा ‘भ्रष्टाचार निवारण (पहला संशोधन) विधेयक, २०७७ दफावार चर्चा के लिए सम्बन्धित समिति में भेजें ’ यह प्रस्ताव प्रस्तुत करने की सम्भावित कार्यसूची है ।
इसके साथ ही नेपाली काँग्रेस से वि.सं. २०६४ साल के संविधान सभा निर्वाचन में समानुपातिक सदस्य के रूप में निर्वाचित सदस्य तथा सामाजिक एवं साहित्य क्षेत्र में सक्रिय पुरुषोत्तम बस्नेत का ७८ वर्ष की उम्र में तारीख २०८० साल वैशाख २९ गते निधन होने, तथा उनके निधन प्रति आज की बैठक में शोक प्रस्ताव पारित करने की भी कार्यसूची में है । इस कार्यसूची की जानकारी संसद सचिवालय ने दी है ।


