Fri. Dec 1st, 2023

जनमोर्चा का ‘अमेरिकी साम्राज्यवाद’ के विरुद्ध अभियान आज से शुरु

काठमांडू, १ जेठ

राष्ट्रीय जनमोर्चा ‘अमेरिकी साम्राज्यवाद के विरुद्ध मेची–महाकाली अभियान’ आज से शुरु करने जा रही है । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जेठ १–५ गते से लेकरसञ्चालन होने वाली इस अभियान का आज दो जगहों में उद्घाटन किया जाएगा । एक तो कञ्चनपुर के महेन्द्रनगर से तथा दूसरा बागलुङ से । इस अभियान के अलग अलग उद्घाटन करने के बारे में महासचिव मनोज भट्ट ने जानकारी दी है । उनके अनुसार महेन्द्रनगर से शुरु होने वाले अभियान का वह स्वयं नेतृत्व करेंगे तथा बाग्लुङ से शुरु होने वाले दूसरे अभियान का नेतृत्व उपाध्यक्ष दुर्गा पौडेल करेंगे ।
इसी तरह, बाग्लुङ से शुरु होने वाली एक दूसरी टोली का नेतृत्व युवा नेता कृष्ण अधिकारीले तथा बारा से शुरु होने वाली दूसरी टोली का नेतृत्व सचिव हिमलाल पुरी करेंगे ।
महासचिव भट्ट ने जानकारी दी है कि अमेरिकी साम्राज्यवाद देश की राष्ट्रीयता, सार्वभौमसत्ता और अखण्डता पर खतरा है । इसी बात को लेकर जेठ १ से जनजागरण अभियान सञ्चालन किया जा रहा है ।
जनमोर्चा का निष्कर्ष रहा है कि अमेरिकी सहयोग मिलिनियम च्यालेन्ज कर्पोरेशन (एमसीसी)की परियोजना द्वारा अमेरिका ने नेपाल में आन्तरिक हस्तक्षेप बढ़ा लिया है । जिसके कारण ही इस अभियान की जरुरत है ।
इस अभियान के क्रम में देश भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कोणसभा, विरोधसभा, पत्रकार सम्मेलन तथा जनभेटघाट सहित सड़क अन्र्तक्रिया का कार्यक्रम किया जाएगा । जेठ १५ गते एक ही दिन बुटवल और काठमांडू में बिशेष कार्यक्रम के साथ अभियान का समापन होगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: