प्रतिनिधि सभा में प्रधानमंत्री से किए जाऐंगे प्रश्न
काठमांडू, ४ जेठ
आज संघीय संसद अन्तर्गत प्रतिनिधि सभा की बैठक बुलाई गई है । आज सुबह ११ बजे से शुरु होने जा रही बैठक में प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड से आज प्रत्यक्ष प्रश्नोत्तर कार्यक्रम होने की सम्भावित कार्यसूची है ।
संघीय संसद सचिवालय के अनुसार आज प्रधानमन्त्री प्रचण्ड से संसद में सांसदों द्वारा उठाए गए प्रश्न का जवाब देंगे । संसद सचिवालय के अनुसार १५ सांसद प्रधानमन्त्री से प्रत्यक्ष प्रश्न कर सकते हैं । इससे पहले ही आज प्रश्नोत्तर कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई थी । प्रतिनिधिसभा नियमावली अनुसार प्रत्येक महिना के पहले सप्ताह में प्रधानमन्त्री से प्रत्यक्ष प्रश्नोत्तर कार्यक्रम सञ्चालन होने की व्यवस्था है ।
इसी तरह प्रधानमन्त्री प्रचण्ड द्वारा राज्य के निर्देशक सिद्धान्त, नीति और दायित्व कार्यान्वन के सम्बन्ध में किए गए काम और प्राप्त उपलब्धि सहित के साथ ही आर्थिक वर्ष २०७८÷०७९ के वार्षिक प्रतिवेदन पेश करने की बात भी कार्यसूची में शामिल है ।


