नेकपा एकीकृत समाजवादी आज विरोध प्रदर्शन करेगी
काठमांडू, ४ जेठ
नकली भुटानी शरणार्थी प्रकरण के विषय को लेकर नेकपा एकीकृत समाजवादी आज विरोध प्रदर्शन करेगी । पार्टी के उपमहाचिव तथा प्रचार बिभाग प्रमुख जगन्नाथ खतिवडा के अनुसार आज ३ बजे माइतिघर मण्डला में प्रदर्शन करेंगे । कल (बुधवार) ही पार्टी ने उपप्रधान तथा गृहमन्त्री नारायणकाजी श्रेष्ठ से इस प्रकरण के छानबिन करने की मांग करते हुए ज्ञापन पत्र दिया गया था ।

Loading...