आज का मौसम
काठमांडू, ४ जेठ
आज देश में पश्चिमी वायु के साथ ही स्थानीय वायु का सामान्य प्रभाव रहेगा । जल तथा मौसम विज्ञान विभाग, मौसम पूर्वानुमान महाशाखा के अनुसार आज देश के पहाड़ी भू–भाग में आंशिक रुप में बादल छाई रहेगी तथा बांकी भू–भाग में मौसम सामान्यतया साफ रहेगा । दोपहर में देश के पहाड़ी भू–भाग में आंशिक रुप से सामान्य बादल छाई रहेगी तथा बांकी भू– भाग में भी आंशिक बादल के साथ ही मौसम सामान्यतया साफ रहेगी । कोशी प्रदेश, बागमती प्रदेश, गण्डकी प्रदेश तथा कर्णाली प्रदेश के पहाडी भू–भाग के कुछ स्थानों में मेघगर्जन तथा बिजली चमकने के साथ ही क्षणिक एवं हल्की वर्षा होने की सम्भावना है ।
आज रात कोशी प्रदेश में सामान्य बादल छाई रहेगी तथा अन्य प्रदेश के पहाड़ी भू–भाग में आंशिक रुप से बादल छाई रहेगी तथा देश के बांकी भू–भाग में मौसम सामान्यतया सफा रहेगी । कोशी प्रदेश के कुछ स्थानों में मेघगर्जन तथा बिजली चमकने के साथ ही क्षणिक तथा हल्की बारिश की संभावना है ।