Thu. Dec 7th, 2023

नकली भुटानी शरणार्थी प्रकरण …..आङटावा से आज भी बयान लिया जाएगा

काठमांडू, ४ जेठ



नकली भुटानी शरणार्थी प्रकरण में नेपाली कांग्रेस के पूर्व सांसद आङटावा शेर्पा से आज भी बयान लिया जाएगा । बुधवार को लिया गया उनका बयान समाप्त नहीं हो पाया था जिसके कारण उनका बयान आज भी लिया जाएगा । इस बात की जानकारी जिला सरकारी वकिल कार्यालय, काठमांडू ने दी है । उनके अनुसार बांकी सबों का बयान हो चुका है । इस प्रकरण में गिरफ्तार हुए सभी आरोपी में से अभी तक १३ लोगों का बयान लिया जा चुका है । शेर्पा ने सोमवार को ही प्रहरी के समक्ष आत्मसमर्पण किया था । शेर्पा के विरुद्ध प्रहरी ने वैशाख ३१ गते गिरफ्तारी का वारेंट जारी किया था ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: