मधेश प्रदेश में जन अपेक्षा अनुसार ही बजट आएगी – अर्थमंत्री यादव
काठमांडू, ४ जेठ




मधेस प्रदेश के अर्थमन्त्री संजय कुमार यादव ने बताया है कि आगामी आर्थिक वर्ष की नीति तथा कार्यक्रम जनता की अपेक्षा अनुसार ही आएगी ।
अर्थ मन्त्रालय द्वारा आयोजित पूर्व बजट सम्बन्धी चर्चा के कार्यक्रम में मन्त्री यादव ने कहा कि आगामी आर्थिक वर्ष का बजट जनता की ईच्छा तथा जनता की अपेक्षा के हिसाब से ही लाया जाएगा । प्रदेश सरकार ने मधेश प्रदेश के ८ जिला के हरेक वडा में बजट की व्यवस्था की है । कार्यक्रम में सहभागी सांसद तथा प्रतिनिधियों ने बजट में अनावश्यक चीजों को नहीं समेटने का सलाह दिया है, साथ ही विगत कुछ समय से भुक्तानी का विषय विवादित बन रहा है इसे व्यवस्थित करने की भी सलाह दी गई है ।