एनसेल व्दारा गुगल का नयाँ मोवाइल सेट गुगल नेक्सस फाइभु
कविता दास ,काठमाडू, १५ मइ२०१४। मोवाइल सेवा प्रदायक कम्पनी एनसेल ने कर्पोरेट ग्राहक को लक्षित करके गुगल का नयाँ मोवाइल सेट गुगल नेक्सस फाइभु नेपाली बजारमे लाने की तैयारी मे है । एलजी व्दारा उत्पादन किय गया गुगल नेक्सस फाइभ अभी विश्वमे सभी के पसन्दिता मोवाइल सेट है।।
एनसेल ने उक्त सेट को आपने कर्पोरेट सेवा के साथ बन्डल करके किस्ताबन्दी मे देने की तैयारी कररहा है । ग्राहकों को महिना मे चार हजार तीन सय ८८ रुपैयाँ चुकता करके २४ महिना तक का करार मे वह सेट उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त करार अन्तर्गत कर्पोरेट ग्राहक को प्रत्येक महिना एनसेलका प्रो प्रिमियम प्लान (नौ सय ९९ रुपैयाँका) और् १० जिवीका डाटा (कर् के अलावा दो हजार नौ सय ९९ रुपैयाँ मुल्यका ) २४ महिना तक् मुफ़्त मिलेगा ।
कम्पनी ने जानकारी दी है कि इस अफर का सोल्ह मई से बुकिंग सुरु होगा । एनसेल के कर्पोरेट ग्राहक को अपना एकाउन्ट म्यानेजर के व्दारा यह् सेट बुकिङ कर् पायेगे। जो जल्दि बुकिङ करेगा उसे पहले यह् सेट प्राप्त होगा। गुगल नेक्सस फाइभ अभी तक का सर्वोत्कृष्ट एन्ड्रोइड फोन के रुपमे लिया गया है ।यह् एनसेल के कर्पोरेट ग्राहक को ट्रेन्डी के साथ आपने व्यक्तित्व को आकर्षक करेगा ।
गुगल नेक्सस फाइभ सन् २०१३ को अक्टोवर से विश्वबजार मे आया है। एन्ड्रोइड का नयाँ भर्सन ४।४ किटक्याटसे चल्नेवाला इस सेटमे ४।९ ईन्च के एचडी स्त्र्किन, २।२ गिगाहर्जक क्वाड कोर प्रोसेसर और् २ जिबी है । इस सेट मे १६ जिबी का आन्तरिक मेमोरी और् दो हजार तीन सय मिलिएम्प आवरक व्याट्री है, जिससे निरन्तर १७ घण्टा बात् करना सम्भव् होगा।