फर्जी भूटानी शरणार्थी प्रकरण में बयान शुरू
काठमाडौँ । फर्जी भुटानी शरणार्थी प्रकरण में तीन आरोपित का बयान शुरू हुआ है। काठमाडौं जिला अदालत में आरोपित सन्देश शर्मा, इन्द्रजित राई और नरेन्द्र केसी बयान शुरू हुआ है।
न्यायाधीश प्रेमप्रसाद न्यौपाने के इजलास में उनका बयान लेना शुरू किया है। केशवप्रसाद दुलाल, सागर राई, सन्दीप रायमाझी, लक्ष्मी महर्जन और टंककुमार गुरुङ का बयान लिया जा चुका है ।
मंगलबार अदालत में शर्मा, राई और केसी का बयान लेने का क्रम शुरू हुआ है।



Loading...