खुद विकीलीक्स का फट गया ढोल, अब नहीं खोलेगी दूसरों की पोल
लंदन. खुफिया जानकारियां सार्वजनिक करके दुनिया के शक्तिशाली देशों, नेताओं और शख्सियतों की मुश्किलें बढ़ाने वाली वेबसाइट विकीलीक्स आर्थिक संकट में बुरी तरह घिर गई है। द टेलीग्राफ के मुताबिक विकीलीक्स बहुत जल्द ही खुफिया जानकारियां प्रकाशित करने के सिलसिले पर रोक लगाने जा रही है। क्योंकि वह जबरदस्त वित्तीय दबाव में है।
अखबार का कहना है कि विकीलीक्स के पास पैसे नहीं हैं। इसलिए अब वह खुफिया जानकारिया सार्वजनिक नहीं कर सकेगी। उधर, वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांज का कहना है कि क्रेडिट कार्ड कंपनियों की ओर से खड़ी की गई बाधा के कारण इसके प्रकाशन को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया जा रहा है।
असांज ने कहा कि वेबसाइट के अस्तित्व के लिए ऐसा किया जा रहा है। इन परेशानियों से उबरने के बाद दोबारा खुफिया जानकारियां सार्वजनिक की जाएंगीं। विकीलीक्स के वित्तीय दबाव का सिलसिला पिछले साल सात दिसंबर को तब शुरू हुआ जब बैंक ऑफ अमेरिका, वीजा, मास्टर कार्ड, पै-पाल और वेस्टर्न यूनियन ने विकीलीक्स के लिए चंदे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।