भूस्खलन से पाल्पा के जोर्ते में एक स्कार्पियो फंसा

काठमांडू, १३ भादव
पाल्पा के जोर्ते में चलती हुई स्कार्पियो पर भूस्खलन हुआ है । गुल्मी से बुटवल की ओर रही लु १ ज ४६०० नम्बर की स्कार्पियो जोर्ते में आकर भूस्खलन में फंस गया । जीप में सवार लोगों में से ८ लोगों का उद्दार किया गया है । गाड़ी में अभी भी दो लोग फंसे हुए हैं । घटना के बारे में विस्तृत विवरण आना अभी बांकी है ।
Loading...