Fri. Sep 22nd, 2023

आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सार्वजनिक छुट्टी



काठमांडू, २० भादव आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी । यानी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन । आज देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विभिन्न कार्यक्रम करके मनाया जा रहा है । काठमांडू के पाटन दरबार संग्रहालय के साथ ही देश भर में जहाँ जहाँ श्रीकृष्ण मन्दिर है वहाँ आज भक्तजनों के भीड़ है । भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना तथा दर्शन के लिए लोगों की भीड़ है ।
इसके साथ ही , श्रीकृष्ण प्रणामी धर्म मानने वाले काठमांडू के गोठाटार, ललितपुर के इमाडोल, रौतहट के नजरपुर और सुनसरी के इटहरी आदि स्थानों में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । इस अवसर में आज सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी भी दी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: