प्रधानमन्त्री प्रचण्ड के साथ ही राष्ट्रपति ने भी दी श्रीकृष्ण जन्माअष्टमी की शुभकामना
काठमांडू, २० भादव प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने श्रीकृष्णा जन्माअष्टमी के अवसर पर अपनी शुभकामना व्यक्त की है ।
नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष तथा प्रधानमन्त्री ने आज हिन्दू धर्मालम्बी द्वारा मनाए जाने वाले पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामना दी है । अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि ‘कृष्णाष्टमी २०८० के सुखद् अवसर में स्वदेश तथा विदेश में रहने वाले समस्त नेपाली में पारिवारिक पुनर्मिलन, सामाजिक सद्भाव और एकता सहित सुख,शान्ति, सु–स्वास्थ्य, समृद्धि और निरन्तर प्रगति को हार्दिक शुभकामना व्यक्त करता हुंँ ।
इसी तरह राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अपनी शुभकामना दी है और कहा है कि यह पर्व बहुजातीय, बहुभाषिक और बहुसांस्कृतिक विविधता युक्त हमारे समाज को भावनात्मक एकता के सूत्र में आबद्ध कर धार्मिक सहिष्णुता तथा आपसी सद्भाव कायम करते हुए सत्कर्म के लिए मानव समुदाय को प्रेरित करने मे सहयोग पहुँचाए । यह अपेक्षा करता हूँ ।