Mon. Sep 25th, 2023

निजामती सेवा दिवस में पुरस्कृत होने वाले कर्मचारी



काठमांडू, २२ भादव सरकार ने निजामती सेवा दिवस के दिन पुरस्कार देने वालों का नाम सार्वजनिक किया है । एक लाख रुपए राशि की उत्कृष्ट निजामती सेवा पुरस्कार १० व्यक्तियों को तथा ५० हजार रुपए राशि की निजामती सेवा पुरस्कार ३० व्यक्तियों को प्रदान किए जाने का निर्णय गुरुवार को मन्त्रिपरिषद की बैठक ने की थी । सरकार ने विगत के वर्ष की तरह इस वर्ष भी २ लाख रुपए पुरस्कार राशि की सर्वोत्कृष्ट निजामती सेवा पुरस्कार पाने वाले कर्मचारी का चयन नहीं कर सकी है ।
उत्कृष्ट निजामती सेवा पुरस्कार पाने वालों में धनकुटा के प्रमुख जिला अधिकारी थानेश्वर गौतम, प्रधानमन्त्री कार्यालय सिंहदरबार के सहसचिव बुद्धबहादुर गुरुङ, सामान्य प्रशासन मन्त्रालय के उपसचिव कविन्द्र नेपाल, रामग्राम नगरपालिका नवलपरासी पश्चिम के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत मानबहादुर खड्का और कानून मन्त्रालय के उपसचिव रामप्रसाद लम्साल हैं ।
इसी तरह राष्ट्रीय तथ्यांक कार्यालय के निर्देशक ढुण्डीराज लामिछाने, मालपोत कार्यालय खाँदबारी के मालपोत अधिकृत चन्द्रप्रसाद मिश्र, अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग टंगाल के कम्प्युटर अधिकृत सुनिल कुमार केसी, कोष तथा लेखा नियन्त्रक कार्यालय मुगु के कोष नियन्त्रक लक्ष्मीकृष्ण हमाल और आन्तरिक राजश्व कार्यालय हेटौंडा की नायब सुब्बा शुभलक्ष्मी लामा को भी उत्कृष्ट निजामती सेवा पुरस्कार दिया जाएगा । इसी तरह ५० हजार रुपए राशि की निजामती सेवा पुरस्कार कान्ति बाल अस्पताल काठमांडू ंकी प्रमुख अस्पताल नर्सिङ प्रशासक डा. रोशनी लक्ष्मी तुइतुई के साथ ही ३० लोगों को दिया जाएगा ।

पुरस्कार पाने वालों में कुमार प्रसाद घिमिरे, सुजन जोजिजु, सुकदेव लम्साल, रेविका अमात्य, राजेश कुमार केसी, होमनाथ भट्टराई, संगीता स्वाँर, डा. डमरुबल्लभ पौडेल, नारायण प्रसाद ज्ञवाली, चुडाराज सापकोटा, शोभा गिरी, नरबहादुर नेगी, मीना पौडेल, सुशीला ज्ञवाली हैं ।

इसी तरह किशोर पन्थी, नवराज तामाङ ब्लोन, युक्त प्रसाद सुवेदी, मनिता न्यौपाने, शशिघर सेढाई, ठाकुर प्रसाद भट्टराई, मनोजकुमार महतो, राजु कटुवाल क्षेत्री, हुर्मत विक, देवकला अर्याल, उमेश भट्टराई, रामप्रकाश साह, दीपकराज पन्त, शान्ता महर्जन और जवाहर लाल अहिर को भी ५० हजार रुपए राशि की निजामती सेवा पुरस्कार दिया जाएगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: