सोना तस्करी प्रकरण में अनुसन्धान, कर्मचारी ने किए विमानस्थल भन्सार के सभी सेवा ठप्प

काठमांडू, २५ भादव – त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमान स्थल भन्सार के कर्मचारी ने सोमवार भन्सार जाँच पास करने का काम ठप्प कर दिया है । २ सावन में विमानस्थल भन्सार पर पकड़े गए ६० केजी तस्करी के सोना प्रकरण में कर्मचारियों पर अनुसन्धान किया जाए । कर्मचारी इस मांग के साथ आन्दोलित हैं ।
आंदोलन में शामिल एक ने कहा कि ‘हमने कल ही आन्दोलन के कार्याक्रम की घोषणा की । कल हमने पेन डाउन भी किया और आज से सभी सेवा बंद किया है । उन्होंने कहा कि दवाई के अलावे किसी और वस्तु का भन्सार जाँचपास आज नहीं होगा ।’ हम कल भी सेवा अवरुद्ध करेंगे ।
६० किलो सोना तस्करी प्रकरण के अनुसन्धान कर रहे प्रहरी केन्द्रीय अनुसन्धान विभाग ने हाल तक ६ भन्सार कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है ।