विराटनगर में प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने कहा – पाँच वर्ष यही गठबन्धन चलेगी

काठमांडू, २५ भादव – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा कि पाँच वर्ष तक यही गठबन्धन निरन्तर चलेगी । समाजवादी मोर्चा के सन्देशसभा में विराटनगर आए प्रधानमंत्री सोमवार की सुवह सञ्चारकर्मी से संक्षिप्त बात करते हुए कहा कि आप सभी चिंता नहीं करे । यह गठबन्धन कायम रहेगी ।
पत्रकारों के प्रश्न का संक्षिप्त जवाव देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आप चिंता नहीं पाँच वर्ष तक यही गठबंधन चलेगी । मोर्चा के सन्देश सभा को प्रधानमन्त्री तथा नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष प्रचण्ड, नेकपा एकीकृत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष माधवकुमार नेपाल, जसपा अध्यक्ष उपेन्द्र यादव और नेकपा महासचिव नेत्रविक्रम चन्द विप्लव सम्बोधन करेंगे ।