प्रधानमंत्री का न्यूयोर्क भ्रमण.. टोली में होंगे १२ लोग

काठमांडू, २५ भादव – प्रधानमन्त्री के साथ न्यूयोर्क जाने वाली टोली में से आधे लोगों को छांट दिया गया है अब केवल १२ लोग ही उनके साथ जा सकते हैं ।
प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के ७८वां महासभा में जाने वाले नेपाली प्रतिनिधि मण्डल की संख्या को आधा कर दिया गया है । २४ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल महासभा में भाग लेने के लिए भादव ३० गते अमेरिका के न्यूयोर्क जाने की तैयारी कर रहे थे ।
परराष्ट्र मन्त्रालय ने राष्ट्रसंघ के महासभा में जाने वाले व्यक्तियों के नाम को कम करने का अनुरोध प्रधानमन्त्री से किया था । जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया उसके बाद ये संख्या घटकर अब आधी हो गई है । अब नेपाल से जाने वाली टोली में केवल १२ लोग होंगे । प्रधानमन्त्री प्रचण्ड राष्ट्रसंघ के ७८ वें महासभा में भाग लेने के लिए भादव ३० गते अमेरिका के न्यूयोर्क जाएंगे । भ्रमण में परराष्ट्रमन्त्री नारायण प्रकाश साउद, परराष्ट्र सचिव भरतराज पौड्याल, परराष्ट्र मन्त्रालय की प्रवत्ता तथा यूएन महाशाखा प्रमुख सेवा लम्साल, परराष्ट्र के शिष्टाचार महापाल दिलिप कुमार पौडेल, न्यूयोर्क स्थित राष्ट्रसंघ के लिए नेपाली स्थायी प्रतिनिधि तथा राजदूत लोकबहादुर थापा भी सहभागी होंगे ।