एशिया कप – भारत ने पाकिस्तान को २२८ रन से पराजित किया

काठमांडू, २६ भादव – एशिया कप २०२३ के खेल में भारत ३५६ रन के जबाब में पकिस्तान की टीम ३२ ओवर में ८ विकेट खोकर १२८ रन ही बना सकी । उसके दो बल्लेबाज फिल्ड पर चोटिल होने के कारण नहीं आ सकें जिसके बाद भारत को विजयी घोषित कर दिया गया । एशिया कप का यह मैच अभी कोलम्बो में खेला गया । इससे पहले एशिया कप २०२३ में सुपर–चार राउंड का मुकाबला में भारत और पाकिस्तान के बीच १० सितंबर को ही खेल हुई लेकिन बारिश की वजह से खेल को बीच में ही रोक दिया गया । ११ सितंबर को एक बार फिर दोनों देश आमने सामने आए । बारिश की वजह से कई बार मैच को रोका गया । १० सितंबर को जहाँ से खेल को रोका गया वहीं से ११ सितंबर को खेल शुरु हुआ औरं भारत ने पाकिस्तान को ३५७ रन का लक्ष्य दिया । भारत ने यह रन दो विकेट खोकर बनाया ।
भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार पारियां खेलीं । राहुल ने अपना छठा और कोहली ने ४७ वां वनडे शतक जमाया । राहुल ने १०६ गेंदों पर १११ और कोहली ने ९४ बॉल पर १२२ रनों की नाबाद पारी खेली । दोनों के बीच १९४ गेंदों पर २३३ रनों की साझेदारी हुई ।