उपाध्यक्ष नेम्बांग के निधन पश्चात चीन दौरे पर गए एमाले नेताओं का दल आज स्वदेश लौट रहा
काठमांडू.१२ सितम्बर


उपाध्यक्ष सुबास नेम्वांग की असामयिक मृत्यु के बाद चीन दौरे पर गया एमाले नेताओं का दल आज स्वदेश लौट रहा है ।
एमाले की स्थायी समिति के सदस्य और विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख राजन भट्टराई ने बताया कि एमाले महासचिव शंकर पोखरेल समेत चीन दौरे पर गये सभी नेता अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर आज नेपाल लौटने की तैयारी कर रहे हैं.
Loading...