नेम्वाङ के निधन से मर्माहत हूँ – प्रधानमन्त्री

काठमांडू, २६ भादव – प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष सुवास नेम्वाङ के निधन के बाद सामाजिक संजाल में लिखा है कि –उनके निधन से मर्माहत हूँ । साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘दिवंगत कमरेड नेम्वाङ के प्रति भावपूर्ण श्रद्धान्जली अर्पण करते हुए शोकाकुल परिवारजन में हार्दिक समवेदना प्रकट करता हूँ ।’
इसी तरह पूर्वप्रधानमन्त्री एवम नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने भी एमाले उपाध्यक्ष सुवास नेम्वाङ के निधन का पता चलने के बाद सामाजिक संजाल में लिखा कि –मैं स्तब्ध हूँ उनके निधन की खबर को सुनकर ।
उन्होंने लिखा है कि ‘नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष एवं संविधासभा अध्यक्ष सुवास नेम्वाङजी के निधन से स्तब्ध हूँ’ ‘उनकी आत्मा की चिर शान्ति के लिए कामना करता हूँ तथा शोकसन्तप्त परिवारजन के प्रति गहरी समवेदना व्यक्त करता हूँ ।
बीति रात १ बजे हृदयघात होने के बाद उन्हें त्रिवि शिक्षण अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
नेम्वाङ के शव को श्रद्धाञ्जलि के लिए च्यासल स्थित एमाले पार्टी कार्यालय में रखा जा रहा है ।