नेम्वाङ के पार्थिव शरीर को श्रद्धाञ्जली के लिए निवास में रखा जाएगा

काठमांडू, २७ भादव – नेकपा (एमाले)के उपाध्यक्ष तथा संविधानसभा के अध्यक्ष सुवास नेम्वाङ के पार्थिव शरीर को श्रद्धाञ्जली के लिए आज दिन में बालुवाटार स्थित उनके निवास में रखी जाएगी । एमाले प्रचार विभाग सचिव गगन विष्ट के अनुसार नेम्वाङ की पार्थिव शरीर को दोपहर बाद बालुवाटार स्थित निवास में रखी जाएगी । वहाँ नेम्वाङ के प्रति उनके रिश्तेदार, इष्टमित्र और परिवार के सदस्य द्वारा अन्तिम श्रद्धाञ्जली अर्पण करने का कार्यक्रम होगा । उनके पार्थिव शरीर को दोपहर १ बजे तक श्रद्धाञ्जली के लिए एमाले पार्टी कार्यालय च्यासल में ही रखा गया है । उनकी अन्त्येष्टि गुरुवार राजकीय सम्मान के साथ पशुपति आर्यघाट में किया जाएगा ।
एमाले ने उनके सम्मान में तीन दिन तक पार्टी का झण्डा आधा झुकाने निर्णय किया है ।