आज वीर और ट्रमा सेन्टर में ओपीडी सेवा बन्द

काठमांडू, २८ भादव – राष्ट्रीय ट्रमा सेन्टर तथा वीर अस्पताल में आज ओपीडी सेवा को बन्द किया गया है । संविधानसभा अध्यक्ष सुवास नेम्बाङ के अन्त्येष्टि के लिए सरकार द्वारा दिए गए शोक बिदा के कारण ओपीडी सेवा बन्द करने की चिकित्सा विज्ञान राष्ट्रीय प्रतिष्ठान न्याम्स ने जानकारी दी है ।
न्याम्स के सूचना में इमर्जेन्सी और इन्डोर सेवा सुचारु रहने का उल्लेख है । कान्ति बाल अस्पताल ने भी सूचना निकालकर आज ओपीडी सेवा बन्द रहने की जानकारी दी है ।