Mon. Oct 2nd, 2023

साल्ट ट्रेडिङ ने मनाया ६१वां वार्षिकोत्सव

काठमांडू, १४ सितम्बर । साल्ट ट्रेडिङ कर्पोरेसन ने संस्था स्थापना की ६१वें वार्षिकोत्सव मनाया है । स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा गया है कि अब कर्पोरेसन अपनी सेवा को बिस्तार करेगी । उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मन्त्री रमेश रिजाल की प्रमुख आतिथ्यता में सम्पन्न कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए कर्पोरेसन के लिए कार्यकारी अधिकृत उर्मिला श्रेष्ठ ने कहा कि साल्ट ट्रेडिङ ने दैनिक उपभोग्य सामाग्री सालों से शुपथ मुल्य में विक्री–वितरण करते आया है ।
प्रमुख कार्यकारी अधिकृत श्रेष्ठ ने यह भी कहा गुणस्तरीय दैनिक उपभोग्य सामाग्री वितरण के सल्ट ट्रेडिङ एक स्थापित नाम है, जो अपने उद्देश्यअनुसार व्यापार वृद्धि और कार्य क्षेत्र बिस्तार के लिए क्रियाशील है । उनका कहना है कि उपभोक्ता को गुणस्तरीय तेल उपलब्ध कराने के लिए कर्पोरेसन ने हेटौडा स्थित नेपाल वनस्पति घी उद्योग के साथ सहकार्य किया है और तेल उत्पादन करे विक्री–वितरण करते आया है । श्रेष्ठ ने कहा कि निर्धारित समय में किसानों को खाद्य उपलब्ध कराने के लिए भी कर्पोरेसन प्रतिबद्ध है । उन्होंने आगे कहा– ‘कृषककों की वृहत्तर हित और आवश्यकता को मध्यनजर करते हुए रासायिनक खाद्य समय में उपलब्ध कराने के लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं । सेवा को वस्तुगत एवं क्षेत्रगत रुप में विविधता प्रदान किया गया है । जिसके अन्तर्गत सरकार की ओर से प्राप्त दायित्व को बोध करते हुए रसायनिक खाद्य आपूर्ति को निरन्तरता दी गई है ।’ उन्होंने कहा कि कर्पोरेसन अनुदान से प्राप्त खाद्य आयात में सिमित नहीं है, गैर अनुदान मुल्य में भी खाद्य आयात कर सेवा प्रवाह कर रही है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उद्योग, वाणिज्य तथा आपूर्ति मन्त्री रमेश रिजाल ने कहा कि अब साल्ट ट्रेडिङ कृषिजन्य खाद्य पदार्थ उत्पादन के लिए भी केन्द्रीत होना चाहिए । मन्त्री रिजाल ने कहा कि साल्ट ट्रेडिङ की ओर से नून, तेल और अन्य खाद्यान्न आयात र आपूर्ति में जो योगदान होता आया है, वह प्रशंसनीय है । उनका यह भी कहाना है साल्ट ट्रेडिङ की विक्री वितरण से बाजार मूल्य नियन्त्रण भी हो रहा है । कर्पोरेसन के अध्यक्ष प्रदीपलाल श्रेष्ठ ने कहा कि बाजार में दैनिक उपभोग्य सामाग्रियों का अभाव ना हो, इसके लिए संस्था हरदम क्रियाशील है । उनका कहना था कि संस्था सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सचेत है और संस्था की उद्देश्य अनुसार विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम और छात्रवृत्ति वितरण जैसा कार्य भी संचालन होता आया है ।
इसीतरह कृषि तथा पशुपन्छी मन्त्रालय के सचिव गोविन्द प्रसाद शर्मा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में साल्ट ट्रेडिङ का योगदान प्रशंसनीय है । उन्होंने आगे कहा– ‘दुर्गम क्षेत्र में रहनेवाले जनता को सुरक्षित रुप में गुणस्तरी खाद्यान्न पहुँचा कर संस्था ने महत्वपूर्ण योगदान की है । साथ में रसायनिक खाद्य आयात में इसका बहुत बड़ा योगदान है ।’ उन्होंने यह भी कहा कि अब संस्था को स्थानीय उत्पादन संरक्षण के लिए भी योगदान करना चाहिए । उद्योग मन्त्रालय के सचिव मुकुन्द निरौला का कहना है कि साल्ट ट्रेडिङ कर्पोरेसन सरकार के लिए एक सहयात्री भी है, जिसने नेपाल को औद्योगीकरण करने के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दी है । साल्ट ट्रेडिङ कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मेघराज ज्ञावली का मानना है कि सफल व्यवसायिक संस्था के रुप में कर्पोरेसन को आगे बढ़ाना है तो भावी दिनों में भी सभी कर्मचारियों को दायित्व और जिम्मेवारी बोध के साथ श्रम करने की जरुरत है ।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर कर्पोरेसन ने विभिन्न पुरस्कार और सम्मान भी वितरण किया है । हर साल वितरण होनेवाला ‘लक्ष्मीदास मानन्धर बाल हितकारी पुरस्कार’ इससाल झापा बिर्तामोड स्थित तारा नमस्ते बालग्राम को दी गई है । उक्त संस्था को ताम्रपत्र के साथ नगद ७५ हजार रुपये दी गई है । इसीतरह साल्ट ट्रेडिङ कन्द्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों में से कृष्णकुमार शाक्य के पुत्र सर्वेश शाक्य को ‘साल्ट ट्रेडिङ अनंङ्गमान शेरचन छात्रवृत्ति’ दी गई और प्रदेश कार्यालय नेपालगंज के कर्मचारी मनोज चौधरी की पुत्र अदिती चौधरी को ‘साल्ट ट्रेडिङ लोकनाथ जोशी छात्रवृत्ति’ पुरस्कार प्रदान की गई है । दोनो छात्र–छात्रा चालू शैक्षिकसत्र के लिए एस.ई.ई परीक्षा के उत्कृष्ट विद्यार्थी हैं । उक्त पुरस्कार उन लोगों को मासिक ३ हजार की दर से २ साल तक मिलेगी ।
इसीतरह प्रदेश कार्यालय भैरहवा में कार्यरत सुनिता पन्त गौतम, जाजरकोट में कार्यरत भरतकुमार श्रेष्ठ, पोखरा में कार्यरत भेषबहादुर श्रेष्ठ, प्रदेश कार्याल्य बिराटनगर में कार्यरत राधेश्याम चौधरी, प्रदेश कार्यालय वीरगंज में कार्यरत कौशलकिशोर पण्डित, केन्द्रीय कार्यालय में कार्यरत श्यामकाजी थापा भी वार्षिकोत्सव के अवसर में सम्मानित और पुरस्कृत हो गए हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: