मेयर बालेन ‘टाइम मैगजीन’के उदीयमान सौ नेता की सूची में

काठमांडू, २८ भादव काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन्द्र शाह बालेन का विश्व के उदीयमान एक सौ नेताओं की सूची में नाम आया है ।
प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने सन् २०२३ के विश्व के उदीयमान सौ नेता की सूची में काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन्द्र शाह को भी समावेश किया है । मैंगजीन ने भविष्य में अपने क्षेत्र को आकार देने और परिभाषित कर सकने वाले विश्वभर के एक सय उदयमान नेतृत्व की सूची ‘टाइम १०० नेस्क्ट’ सार्वजनिक की है ।
स्वास्थ्य, वातावरण, खेल, व्यवसाय, राजनीति कला जैसे क्षेत्र को उभारने वाले नेताओं की सूची में मेयर शाह को भी समावेश किया है । वर्ष व्यक्ति, संसार के प्रभावशाली सौ व्यक्ति की सूची जारी करती आई टाइम मैंगजीन सन् २०१९ से ही उदयमान नेताओं सूची सार्वजनिक करती आई है ।
द न्यूयोर्क टाइम्स ने पाँच महिना पहले ही साह का प्रोफाइल प्रकाशित किया था ।