आज काठमांडू में राप्रपा नेपाल करेगी प्रदर्शन

काठमांडू, २९ भादव
राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी नेपाल आज विरोध प्रदर्शन करेगी । संवैधानिक राजतन्त्र के एजेन्डा में वापस आने वाले कमल थापा के नेतृत्व में राप्रपा नेपाल काठमांडू में प्रदर्शन करेगी ।
संवैधानिक राजतन्त्र के पूर्नस्थापना, हिन्दू राष्ट्र की मांग और संघियता को खारेजी तथा भ्रष्टाचार के विरोध में राप्रपा नेपाल काठमांडू में प्रदर्शन करेगी । यह जानकारी पार्टी के महामन्त्री राजाराम बर्तौला ने दी है ।
उनके अनुसार भादव २९ गते दोपहर १ बने भद्रकाली से प्रदर्शन सुरु कर भृकुटीमण्डप में आकर विरोधसभा में परिणत किया जाएगा । उक्त सभा को अध्यक्ष थापा के साथ अन्य भी सम्बोधन करने का भी कार्यक्रम है ।