राष्ट्रपति पौडेल ने दी बाल दिवस के लिए शुभकामना

काठमांडू, २९ भादव – राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने राष्ट्रीय बाल दिवस, २०८० के अवसर पर नेपाली बालबालिका तथा अभिभावकों में अपनी शुभकामना दी है ।
राष्ट्रपति पौडेल ने अपनी शुभकामना सन्देश जारी करके कहा कि हरेक वर्ष भादव २९ गते बालबालिका राष्ट्रीय पर्व के रूप में राष्ट्रीय बाल दिवस मनाते आ रहे हैं । और इस बार ‘बालबालिकामा लगानीः सुनिश्चित भविष्य के थालनी’ नारा के साथ मनाएंगे । अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि ‘नेपाल के संविधान ने बालबालिका के हक को मौलिक हक के रूप में सुनिश्चित किया है । संविधान द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुसार बालबालिका सम्बन्धी ऐन, २०७५ और बालबालिका नियमावली, २०७८ में जारी हुए को कार्यान्वयन की अवस्था में बालबालिका के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और संरक्षण जैसे विषयों में उल्लेखनीय कार्य समेत होते आए हैं । मैं जानता हूँ कि अभी भी बहुत ऐसे बच्चे हैं जो अपने अधिकार से वंचित है लेकिन वो भी इस देश कर्णधार हैं । उनका उचित संरक्षण और रेखदेख करना सबका कर्तव्य है ।