कार्यवाहक प्रधानमन्त्री की जिम्मेदारी संभालेंगे उपप्रधानमन्त्री खड्का

काठमांडू, ३१ भादव – कार्यवाहक प्रधानमन्त्री की जिम्मेदारी उपप्रधानमन्त्री तथा रक्षामन्त्री पूर्णबहादुर खड्का को दिया गया है ।
प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयोर्क में संयुक्त राष्ट्रसंघ के ७८ वें महासभा में भाग लेने के लिए गए हैं । प्रधानमन्त्री दाहाल न्यूयोर्क से ही जनवादी गणतन्त्र चीन के औपचारिक भ्रमण में भी जाएंगे । प्रधानमन्त्री की अनुपस्थिति में उनके द्वारा किए जाने वाले दैनिक प्रशासनिक कार्य उपप्रधानमन्त्री तथा रक्षामन्त्री खड्का को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है । ये जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने दी है ।