सरकार आर्थिक गतिविधि बढ़ाने के लिए क्रियाशील हैः अर्थमन्त्री डा. महत
काठमांडू, १८ सितम्बर । अर्थमन्त्री डा. प्रकाशसरण महत ने कहा है कि सरकार आर्थिक गतिविधि बढ़ाने के लिए क्रियाशील है । कर्मचारी संचय कोष की वार्षिकोत्सव को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि अर्थतन्त्र क्रमशः सुधारोन्मुख है और सरकार का लक्ष्य आर्थिक गतिविधि को क्रियाशील बनाना है । अर्थमन्त्री डा. महत ने कहा है कि राजस्व संकलन में कुछ समस्या है, वैदेशिक मुद्रा संचित में काफी सुधार हुआ है ।
अर्थमन्त्री का मानना है कि पर्यटकों की आगमन में वृद्धि हो रही है, जो आर्थिक गतिविधि बढ़ाने के लिए सहयोग कर रहा है । उन्होंने स्वीकार किया है कि आज भी बैंक की व्याज दर व्यवसायियों की अपेक्षा से अधिक है । डा. महत ने आगे कहा– ‘अर्थतन्त्र को चलायमान बनाने के लिए सभी क्षेत्र से योगदान होना चाहिए, बैंक से भी व्याज दर कम करने की आवश्यकता है ।’ उन्होने कहा कि निवेष का वातावरण निर्माण हो जाए और बाजार में पुँजी प्रवाह हो, इसके लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगा ।