नेपाल एसबीआई मर्चेन्ट का सिईओ में पोखरेल नियुक्त
काठमांडू, १८ सितम्बर । नेपाल एसबीआर्य मर्चेन्ट की प्रमुख कार्यकारी अधिकृत (सिईओ) में लेखनाथ पोखरेल नियुक्त हो गए हैं । शनिबार सम्पन्न संचालक समिति बैठक ने पोखरेल को सिईओ बनाने का निर्णय लिया है ।
इससे पहलृे पोखरेल नेपाल एसबीआई बैंक की वित्त, लेखापरीक्षण और मधेश प्रदेश कार्यालय प्रमुख के रुप में कार्यरत थे । बैंकिङ तथा वित्तिय क्षेत्र में उनका १० साल का अनुभव है । नेपाल एसबीआई बैंक कि सहायक कम्पनी के रुप में रहे मर्चेन्ट की चुक्ता पुँजी २० करोड का है ।