Mon. Oct 2nd, 2023

धादिङ में दो लोगों पर एसिड से हुआ प्रहार



काठमांडू, २ असोज – धादिङ में मादक पदार्थ सेवन कर विवाद करने वाले दो व्यक्तियों पर मंगलवार की सुबह एसिड प्रहार किया गया है ।
गजुरी गाँवपालिका–२, मलेखु में सञ्चालित भद्रकाली सोनाचाँदी दुकान के सञ्चालक ३२ वर्षीय प्रविण विक ने एसिड प्रहार किया है । ये जानकारी प्रहरी ने दी है ।
प्रहरी के अनुसार मापसे सेवन करके दो व्यक्ति उनकी दुकान में पहुँचे। दोनों उनसे विवाद करने लगे । विवाद के ही क्रम में विक ने अपने ही दुकान में रखी एसिड निकालकर उस व्यक्ति पर फेंक दिया ।
एसिड प्रहार से धादिङ के ही बेनीघाट रोराङ गाँवपालिका–३ के १८ वर्षीय दिपेश क्षेत्री और ६३ वर्षीय डम्बरबहादुर पुलामी घायल हुए हैं । एसिड प्रहार करने वाले विक बेनीघाट रोराङ–३ के ही स्थानीय वासी हैं । घायलों का मलेखु टिचिङ अस्पताल में उपचार किया जा रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: