भारत ने दिया कनाडा को करारा जवाब

काठमांडू, २ असोज – कनाडा से भारत के राजनयिक को निकालने और हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने के आरोपों पर भारत ने सख्त कार्रवाई की है । भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर कैमरून मैके को विदेश मंत्रालय ने समन जारी किया है । भारतीय राजनयिक को निकाले जाने की पुष्टि के बाद भारत ने कनाडा के हाई कमिश्नर को साफ कह दिया है कि कनाडा के राजनयिक पांच दिन के अंदर भारत छोड़ दें । इससे पहले, भारत ने अपने बयान में साफ कहा कि इस तरह के आरोप पूरी तरह से गलत हैं और यह सब सिर्फ खालिस्तानी अतिवादी गतिविधियों से ध्यान भटकाने की कोशिश भर है ।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, ‘भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर को आज समन किया गया था और उन्हें भारत में नियुक्त कनाडा के एक वरिष्ठ राजनियक को निकालने के फैसले के बारे में बताया गया । संबंधित अधिकारी को कहा गया है कि वह पांच दिन के अंदर भारत छोड़ दें । यह फैसला भारत सरकार की उन चिंताओं को दर्शाता है जो कनाडा के राजनयिक हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करके कर रहे हैं और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं ।’