अच्छी नीति के साथ अच्छा वातावरण भी चाहिए – नेता रिजाल
काठमांडू, ८ असोज – नेपाली कांग्रेसका केन्द्रीय सदस्य रमेश रिजाल ने कहा है कि देश में व्यवसाय करने के क्रम में यदि अच्छी नीति के साथ वातावरण नहीं तैयार किया गया तो उद्योग धन्दा कभी आगे नहीं बढ़ सकेगा । सोमवार नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने यह बात कही है । साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पार्टी के भीतर ही अराजकता हावी हो गई है ।
पार्टी की बैठक में उन्होंने कहा कि जिसे जो मन लगता है वहीं करता है और ये प्रवृति पार्टी में हावी हो रही है । ट्रेड युनियन में भी अराजकता है ।
उन्होंने आगे कहा कि व्यवसाय करने के क्रम में यदि अच्छी नीति के साथ वातावरण नहीं तैयार किया गया तो उद्योग धन्दा आगे नहीं बढ़ सकेगा । उन्होंने मंहगाई नियन्त्रण के लिए कहा कि इसमें सरकार को महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करनी ही होगी ।