Fri. Dec 1st, 2023

सुर्खेत में हुए जीप दुर्घटना में ९ घायल, ४ की अवस्था गम्भीर



काठमांडू, १४ असोज – सुर्खेत के वीरेन्द्रनगर में बीति रात जीप दुर्घटना होने से ९ लोग घायल हुए हैं । घायलों में से चार की अवस्था गम्भीर है ।
शनिवार की रात करीब ८ बजे वीरेन्द्रनगर नगरपालिका– ४ लाँदे में जीप दुर्घटना हुई । इसकी जानकारी जिल्ला प्रहरी कार्यालय सुर्खेत ने दी है । वीरेन्द्रनगर से सुर्खेत के ही चिङ्गाड गाँवपालिका –२ के रानिवास की ओर जा रही कर्णाली प्रदेश २००१ च ०५९६ नम्बर की जिप दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
घायल होने वालों में गाड़ी चालक चिङ्गाड गाँवपालिका–२ के २० वर्षीय कृष्ण खड्का, उसी गाँव की १५ वर्षीया इन्द्रा राना, २३ वर्षीया मिना जिसी, उनका बेटा ८ वर्ष का केशव राना है । इसी तरह उसी जगह के ३१ वर्ष की गङ्गा खत्री, ३३ वर्ष के नवीन खड्का, ४० वर्ष के नरबहादुर रोकाय, २८ वर्ष की कौसिला बस्नेत और ३३ वर्ष के नर बहादुर खड्का भी दुर्घटना में घायल हुए हैं ।
सभी घायलों में से ४ की अवस्था गम्भीर है । सभी का उपचार माया नर्सिङ होम में किया जा रहा है । जीप अनियन्त्रित होकर सड़क के दायें साइड से करीब १०० मीटर नीचे गिर गई ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: