पेट्रोलियम पदार्थ में किए गए मूल्य वृद्धि को वापस लिया गया

काठमांडू, १४ असोज – शनिवार की रात १२ बजे से ही पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्यों में वृद्धि, को लागू किया गया था । लेकिन इस सूचना के साथ ही इसकी समाजिक संजाल में बहुत आलोचना हो रही थी । बहुत ज्यादा विरोध होने की वजह से नेपाल आयल निगम ने मूल्य वृद्धि वापस ले ली है । ये मूल्य रविवार रात के १२ बजे से लागू होगी । प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने मूल्य वृद्धि फिर्ता लेने का निर्देशन दिया । जिसके बाद यह मूल्य वृद्धि वापस ले ली गई है । घटे हुए मूल्य रविवार की रात १२ बजे के बाद से लागू की जाएगी । ये जानकारी निगम ने दी है ।


