माल्दिभ्स को पराजित कर नेपाल क्वाटर फाइनल में

काठमांडू, १४ असोज – माल्दिभ्स को पराजित करते हुए नेपाल १९वें एशियाली खेलकूद अन्तर्गत पुरुष क्रिकेट के क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया है । जेजियाङ युनिभर्सिटी अफ टेक्नोलोजी क्रिकेट फिल्ड में रविवार हुए समूह ए के दूसरे खेल में माल्दिभ्स को १३८ रन से पराजित कर नेपाल ने अन्तिम आठ में स्थान पक्का कर लिया है । नेपाल अब क्वाटर फाइनल में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान मध्ये एक टीम के साथ खेलेगी । ये पाँच टीम सीधै क्वाटर फाइनल में पहुँच गए हैं । नेपाल के साथ ही तीन टीम पहले चरण में पार कर क्वाटर फाइनल में पहुँच गए हैं ।
नेपाल द्वारा दिए गए २१३ रन का पीछा करते हुए माल्दिभ्स १९.४ ओभर में ७४ रन में ही ऑलआउट हो गया । माल्दिभ्स के लिए मुएवियाथ अब्दुल घानी ने सर्वाधिक ३६ और सिउस फरिद ने १० रन बनाए । बाकी कोई दोहरा अंक में रन जोड़ नहीं सके ।


