आज का मौसम, दिनभर होगी बारिश

काठमांडू, १७ असोज – काठमांडू उपत्यका सहित देश के विभिन्न भू–भाग में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है । देशभर में सामान्य बदली छाई है, गण्डकी, लुम्बिनी, कोसी और वागमती प्रदेश के कुछ स्थान में हल्की तथा मध्यम बारिश हो रही है ।
जल तथा मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिनभर देश भर में आंशिक से सामान्य बदली छाई रहेगी । कोसी, मधेस, वागमती, गण्डकी और लुम्बिनी प्रदेश के कुछ स्थान और बाकी प्रदेश के कुछ स्थानों में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की तथा मध्यम बारिश होने की सम्भावना है । कोसी, मधेस, वागमती, गण्डकी और लुम्बिनी प्रदेश के एक दो स्थानों में भारी वर्षा की भी सम्भावना है । आज भी सोमबार और मंगलवार के ही जैसे बारिश होगी । लेकिन कल से बारिश कम हो जाएगी ।
मौसम विभाग का कहना है कि आज रात देशभर में सामान्य बदली छाई रहेगी । कोसी, मधेस और वागमती प्रदेश के कुछ स्थान और बाकी प्रदेश के एक दो स्थानों में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ ही हल्की तथा मध्यम वर्षा की सम्भावना है ।


