Wed. Dec 6th, 2023

वैदेशिक रोजगारी के लिए एक और देश ! नेपाल और रोमानिया सरकार के बीच श्रम समझौता

काठमांडू, ६ अक्टूबर । नेपाल और रोमानिया सरकार के बीच श्रम समझौता हुई है । श्रम, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षामन्त्री शरदसिंह भण्डारी और रामोनिया के श्रम मन्त्री सिमोना बकुरा अप्रेस्कू ने समझौता पत्र में हस्ताक्षर किया है । श्रम समझौता के लिए मन्त्री भण्डारी रोमानिया पहुँच गए थे ।
दो देशों के अधिकारी बीच वार्ता होने के बाद यह समझौता हुई है । अब नेपाली कामदार रोजगारीके लिए वैधानिक रुप में रोमानिया जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए अन्य प्रक्रिया बांकी है । बताया गया है कि इसके लिए बांकी काम जल्द ही की जाएगी । समझौता संबंधी विशेष कार्यक्रम में नेपाल की ओर से मन्त्री भण्डारी के अलवा श्रम सचिव केवलप्रसाद भण्डारी, जर्मनी के राजदूत रामकाजी खडका, रोमानिया के लिए अवैतकिन वाणिज्यदूत नवराज पोखरेल उपस्थित थे । इसीतरह रोमानिया की ओर से श्रम से सरोकार रखनेवाले उच्च पदाधिकारियों की उपस्थिति रही थी ।
बताया गया है कि अब नेपाल में जल्द ही रोमानिया के लिए राजदूतावास स्थापना की जाएगी और आप्रवासी कामदार की मांग प्रमाणीकरण, प्रवेशाज्ञा जैसे काम शुरु की जाएगी । श्रम स्वीकृति संबंधी कार्य को सहज बनाउने के लिए और रोमानिया में नेपाली श्रमिकों की बाजार पहचान के लिए रोमानिया ने प्रतिबद्धता व्यक्त किया है । दो पक्षीय करार, आधारभूत अंग्रेजी भाषा संबंधी ज्ञान, तथा व्यवसायिक दक्षता संबंधी विषयों में आपसी समन्वय और सहकार्य करने की सहमति बनी है । बताया गया है कि आप्रवासी नेपाली कामदार अगर रोमानिया जाते हैं तो वहां के कानून अनुसार उनको सामाजिक सुरक्षा उपभोग की सुविधा भी दी जाएगी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: