आजपा द्वारा भंसार कार्यालय का घेराव
जनकपुरधाम/मिश्रीलाल मधुकर। शुक्रवार को भंसार नियमावली संशोधन को मांग को लेकर आजपा के मधेश प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में वीरगंज, इंचार्ज सुधीर यादव गौर सहित अन्य जिलों के भंसार कार्यालय को घेराव किया।आम जनता पार्टी भंसार नियमावली 45प्रतिशत पुरस्कार प्रावधान को खत्म करना चाहती है। गुरूवार को आजपा के कार्यकर्ताओं ने भंसार नियमावली को जलाया। भंसार नियमावली में भारत से कालाबाजारी लाये जाने बाले सामान को प्रहरी पकड़ कर मधेश आतंक मचा रखा है। सही सामान को भी 45प्रतिशत की लालच में पुलिस जनता को परेशान कर रही है।